रॉयल वेडिंग डेस्टिनेशन की तलाश में मंगेतर निक जोनास के साथ जोधपुर पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा
जोधपुर के मेहर गढ़ फोर्ट में इन दोनों सितारों को स्पॉट किया गया. ऐसी खबरें हैं कि ये कपल रॉयल वेडिंग करना चाहता हैं.
जोधपुर में इन दोनों सितारों को देखते ही भारी भीड़ ने उन्हें घेर लिया. बाद में सिक्योरिटी ने उन्हें किसी तरह वहां से निकाला.
बता दें कि प्रिंयका चोपड़ा ने कुछ समय पहले ही निक जोनास के साथ सगाई की है. उन्होंने मुंबई में अपने घर पर रोका सेरेमनी का आयोजन किया था जिसमें उनके परिवार के सभी करीबी लोग शामिल हुए थे.
अब खबरें हैं कि जल्द ही इनकी शादी होने वाली है. हालाकि इस बारे में कोई ऑफिशियल इंगेजमेंट नहीं हुआ है.
शादी की खबरें इसलिए पक्की मानी जा रही हैं क्योंकि प्रियंका चोपड़ा ने इस वजह से सलमान खान की फिल्म छोड़ दी थी.
(Photos: Manav Mangalani)
आज सुबह इन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. यहां से ये दोनों जोधपुर पहुंचे और फिर कुछ ही घंटो में मुंबई वापस भी आ गए.
प्रियंका चोपड़ा के मंगेतर निक जोनास इन दिनों मुंबई आए हुए हैं. आज ये दोनों सितारे जोधपुर पहुंचें.
रॉयल वेडिंग डेस्टिनेशन की तलाश में ही ये दोनों सितारे आज जोधपुर पहुचें.